बहराइच में कल रात भेड़िये ने महसी तहसील क्षेत्र के दो गांवों में हमला कर दो बच्चियों को घायल कर दिया। बहराइच में छह भेड़ियों के झुंड का यह आखिरी भेड़िया है, जो अभी तक पकड़ा नहीं गया है। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि भेड़िये को पकड़ने के लिए जाल और पिंजड़ा लगाया गया है, जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।
Site Admin | सितम्बर 11, 2024 8:24 अपराह्न
बहराइच में कल रात भेड़िये ने महसी तहसील क्षेत्र के दो गांवों में हमला कर दो बच्चियों को घायल कर दिया