अगस्त 29, 2024 9:14 अपराह्न

printer

बहराइच में आतंक फैलाने वाले खूंखार भेड़िए को वन विभाग की टीम ने पकड़ा

बहराइच में आतंक मचा रहे भेड़ियों के झुंड में से सबसे खूंखार भेड़िये को आज वन विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञों की टीम ने पकड़ लिया। ऑपरेशन भेड़िया नाम से चलाए गए इस पूरे अभियान की निगरानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्थानीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के प्रयासों की प्रशंसा की।  अब तक वन विभाग ने बहराइच क्षेत्र से चार भेड़ियों को पकड़ा है, जिनमें से एक को गोरखपुर चिड़ियाघर में स्थानांतरित किया गया है। दो अन्य भेड़ियों की तलाश अभी भी जारी है।  प्रधान मुख्य वन संरक्षक-वन्यजीव संजय श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह भेड़िये के पैरों के निशान देखे गए और उसके बाद सिसैया गांव से भेड़िये को पकड़ा गया। इससे पहले मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा और प्रमुख मुख्य वन संरक्षक-वन्यजीव संजय श्रीवास्तव कल बहराइच पहुंचे थे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला