बहराइच के महसी गांव में आदमखोर भेड़िये ने कल रात एक बार फिर एक बच्ची को शिकार बनाने के लिए हमला किया। बच्ची की दादी ने किसी तरह भेड़िये से बच्ची को बचा लिया, लेकिन इस हमले में दोनों लोग घायल हो गये। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि वन विभाग की टीमें भेड़िये को पकड़ने में लगी हुई हैं। कई जगहों पर जाल लगाए गए हैं, वहीं कांबिंग करते हुए पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन विभाग लखनऊ के बड़े अफसरों ने बहराइच पहुंचकर ऑपरेशन भेड़िये की कमान संभाल ली है। वहीं आस-पास जिले के डीएफओ समेत कई वन अधिकारी बहराइच भेजे गये हैं। भेड़िये को पकड़ने में गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली के अधिकारी पहुंचे हैं। इलाके में ड्रोन और कैमरों से निगरानी करते हुए भेड़िये की लोकेशन देखी जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों को कहना है कि जल्द ही भेड़ियों के आंतक से जनपद को मुक्त करा दिया जाएगा। हालांकि वन विभाग द्वारा चार भेड़ियों को पूर्व में ही पकड़ा जा चुका है।
एडीजी गोरखपुर जोन डॉ0 के एस प्रताप ने बताया कि वन विभाग की ओर से योजनागत तरीके से भेड़ियों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र को सात टीमों में बांटा गया है। पुलिस विभाग के साथ दो कंपनी पीएस भी लगाई गई है।
वन विभाग द्वारा एक स्पेशलाइज्ड स्ट्रेटेजी के तहत टैक्टिक्स के तहत एक प्रोग्राम अमल में लाया जा रहा है जिसमें पुलिस विभाग का भी पूरा सहयोग रहेगी। इस पूरे क्षेत्र को सात टीमों में बांट दिया गया है और हर एक ग्राम पंचायत में भी एक टीम पुलिस का दिया गया है। दो कंपनी पीएसी भी यहां गश्त कर रही है और निश्चित ही जल्दी से सफलता प्राप्त होगी।