आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बस मार्शलों की पुर्नबहाली के मामले को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर मिलने का समय नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस संबंध में हाल में दिल्ली विधानसभा सत्र में बस मार्शलों का मुद्दा उठा था जिसपर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष ने पुर्न बहाली पर सहमति जताई थी।
इसे लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के विधायक उपराज्यपाल से मिलना चाहते थे लेकिन समय नहीं मिल पाने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई। वहीं, भाजपा विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि श्री भारद्वाज ने उपराज्यपाल से मिलने के लिए खुद तारीख का चुनाव किया और वक्त आने पर नदारद रहे।