बस्ती जिले में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बाराह इलाके में कुआनो नदी में कलश विसर्जन के दौरान आज दो युवक डूब गए। घटना दोपहर लगभग एक बजे की है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद बेलावड़ी बारगाह से कुछ लोग कलश विसर्जन के लिए कुआनो नदी के बाराह क्षेत्र घाट गए थे। यहां पुल का निर्माण चल रहा है, जिससे वे नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए और हादसे का शिकार हो गए। घटना में दो महिलाओं को सुरक्षित बचा लिया गया।
News On AIR | सितम्बर 8, 2023 10:15 अपराह्न
बस्ती: वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बाराह इलाके में कुआनो नदी में कलश विसर्जन के दौरान दो युवक डूबे
