छत्तीसगढ़ : बस्तर संभाग के सभी जिलों में इन दिनों बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जैसे दुर्गम इलाके में बच्चों से लेकर बुजुर्गों में बस्तर ओलंपिक को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। बस्तर ओलंपिक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य के जनजातीय बहुल क्षेत्रों के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारना है। नारायणपुर के बोरावण्ड गांव के खिलाड़ियों ने इस आयोजन की सराहना की है।
बस्तर ओलंपिक के पहले चरण में छह से सोलह नवंबर तक विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। वहीं, दूसरे चरण में उन्नीस से छब्बीस नवम्बर तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके बाद अंतिम चरण में संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं होंगी। बस्तर ओलंपिक के तहत खो-खो, कबड्डी, व्हालीबॉल, ऊंची कूद, तवाफेंक, फुटबॉल, गोलाफेंक, तीरदांजी और बैडमिन्टन जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है।