छत्तीसगढ़ के बस्तर में 22 जून से शुरू हुए गोंचा महापर्व के तहत कल शनिवार को नेत्रोत्सव पूजा विधान की रस्म निभाई जाएगी। वहीं, 7 जुलाई को पूजा विधान के साथ श्रीगोंचा रथयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र के बाईस विग्रहों को तीन रथों में बैठाकर परिकमा कराई जाएगी। इसके बाद जनकपुरी सिरहासार भवन में प्रतिमाओं को विराजित किया जाएगा।
गौरतलब है कि बस्तर में पारंपरिक गोंचा महापर्व सत्रह जुलाई तक मनाया जाएगा।
Site Admin | जुलाई 5, 2024 8:26 अपराह्न
बस्तर में 22 जून से शुरू हुए गोंचा महापर्व के तहत शनिवार को नेत्रोत्सव पूजा विधान की रस्म निभाई जाएगी