सितम्बर 10, 2024 7:21 अपराह्न

printer

बस्तर जिले में हो रही लगातार बारिश से कई नदी-नाले उफान पर

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में हो रही लगातार बारिश से कई नदी-नाले उफान पर हैं। इंद्रावती नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। यहां पानी करीब डेढ़ फीट ऊपर से बह रहा है। जगदलपुर से सुकमा का सड़क संपर्क भी टूट गया है। गीदम नाला उफान पर होने के कारण सुकमा मार्ग बंद है, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।

वहीं, कांकेर जिले में बीते 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण दुर्गुकोंदल-कोदापाखा मार्ग पर सिंहारी गांव के पास पुरानी पुलिया बह गई है, जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है। कोदापाखा क्षेत्र के लगभग पच्चीस गावों का संपर्क दुर्गुकोंदल से टूट गया है।