मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 8:24 अपराह्न

printer

बस्तर क्षेत्र के लगभग 70 माओवाद पीड़ितों के दल ने अमित शाह से नई दिल्ली में भेंट की

बस्तर शांति समिति के नेतृत्व में बस्तर क्षेत्र के लगभग 70 माओवाद पीड़ितों के एक दल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात की। पीड़ितों ने बताया कि माओवादी हमलों के कारण उनके जीवन में गंभीर व्यवधान आए हैं।

 

उनमें से कई लोगों ने अपने परिजनों को खोया है और कई लोग अपाहिज हो गए हैं। मुलाकात के दौरान गृह मंत्री ने पीड़ितों की बातों को सुनकर उनकी समस्याओं पर विचार करने की बात कही। साथ ही आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

यह दल इक्कीस सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेगा। इस दौरान माओवाद प्रभावित इलाकों में शांति और विकास के संबंध में चर्चा की जाएगी।