मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2024 8:31 अपराह्न

printer

बस्तर के जगदलपुर आकाशवाणी केन्द्र से अब स्थानीय बोलियों में करीब पचास प्रतिशत कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है

बस्तर के जगदलपुर आकाशवाणी केन्द्र से अब स्थानीय बोलियों में करीब पचास प्रतिशत कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। अब बस्तर के श्रोता  स्थानीय बोली – हल्बी, गोंडी, भतरी, धुरवी में अपने पसंदीदा कार्यक्रम सुन सकते हैं। आकाशवाणी केन्द्र जगदलपुर द्वारा बस्तर डायरी, जीवना चो शोर, आमचो रान, आमचो जीवना, आजी चो सगा, मोचो माटी, रूसरूसा, नानोली, कुड़ईफूल, डांडामाली नाम से आदिवासी लोकगीत, लोकगाथाएं और भेंटवार्ता एवं अन्य कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं।
आकाशवाणी केन्द्र जगदलपुर के कार्यक्रम प्रमुख बलबीर सिंह कच्छ ने बताया कि इन कार्यक्रमों के प्रसारण का उद्देश्य स्थानीय बोलियों को बढ़ावा देना है।