बस्तर के जगदलपुर आकाशवाणी केन्द्र से अब स्थानीय बोलियों में करीब पचास प्रतिशत कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। अब बस्तर के श्रोता स्थानीय बोली – हल्बी, गोंडी, भतरी, धुरवी में अपने पसंदीदा कार्यक्रम सुन सकते हैं। आकाशवाणी केन्द्र जगदलपुर द्वारा बस्तर डायरी, जीवना चो शोर, आमचो रान, आमचो जीवना, आजी चो सगा, मोचो माटी, रूसरूसा, नानोली, कुड़ईफूल, डांडामाली नाम से आदिवासी लोकगीत, लोकगाथाएं और भेंटवार्ता एवं अन्य कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं।
आकाशवाणी केन्द्र जगदलपुर के कार्यक्रम प्रमुख बलबीर सिंह कच्छ ने बताया कि इन कार्यक्रमों के प्रसारण का उद्देश्य स्थानीय बोलियों को बढ़ावा देना है।
Site Admin | जुलाई 22, 2024 8:31 अपराह्न
बस्तर के जगदलपुर आकाशवाणी केन्द्र से अब स्थानीय बोलियों में करीब पचास प्रतिशत कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है
