बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी प्रमुख मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने आज बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से प्रचार अभियान की शुरुआत की। आकाश आनंद ने नगीना सुरक्षित क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के सुरेंद्र सिंह के पक्ष में एक जनसभा को सम्बोधित किया। आकाश ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए मतदाताओं से बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।
उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर में 2 स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों का ही परिणाम है कि आज भारत की धूम पूरी दुनिया में है।