बहुजन समाज पार्टी ने मुरैना संसदीय सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। बसपा अब तक प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 26 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। बचे तीन उम्मीदवारों की घोषणा आज होने की उम्मीद है। मुरैना से बसपा ने रमेशचंद्र गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है। श्री गर्ग ने दो दिन पहले ही उन्होंने बसपा की सदस्यता ली थी। यहां भाजपा से शिवमंगल सिंह तोमर और कांग्रेस से सत्यपाल सिंह सिकरवार चुनाव लड़ रहे हैं।
Site Admin | अप्रैल 15, 2024 3:01 अपराह्न
बसपा ने मुरैना संसदीय सीट से अपने उम्मीदवार के नामों का किया ऐलान
