बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी देशभर में सभी चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी, उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। अपने 70वें जन्मदिन पर लखनऊ में संवाददाता को संबोधित करते हुए, सुश्री मायावती ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति वैसी ही है जैसी पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार के समय थी। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को और सख्त करने की जरूरत है। सुश्री मायावती ने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि सभी छोटे-बड़े चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ना ही बेहतर है और वह किसी भी पार्टी के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करेगी।
Site Admin | जनवरी 15, 2026 7:42 अपराह्न
बसपा देशभर में सभी चुनाव अकेले लड़ेगी : मायावती, बसपा अध्यक्ष