टेनिस में बवेरियन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और अमरीका के बेन शेल्टन आज दोपहर जर्मनी में पुरुष डबल्स क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम के सैंडर गिले और पोलैंड के जान ज़िलिंस्की से भिड़ेंगे।
इससे पहले प्री-क्वार्टरफाइनल में बोपन्ना और शेल्टन ने चौथी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के जेमी मरे और अमरीका के राजीव राम को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया था।