बल्गारिया में, 20 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों की कुश्ती चैम्पियनशिप में, सुमित मलिक ने रजत जीत लिया है। उन्होंने 57 किलोग्राम भार वर्ग में रूस के मॉगमेद आज़ामिरो को हराया।
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में, सृष्टि 68 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं। सत्तावन किलोग्राम भारवर्ग में तपस्या ने भी जापान की सोवाका उचिदा को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।