जुलाई 4, 2025 8:43 अपराह्न

printer

बल्गारिया के प्रधानमंत्री रोसेन जेलियाज़कोव संसद में तीसरी बार अविश्वास प्रस्ताव गिराने में सफल रहे

 
 
बल्गारिया के प्रधानमंत्री रोसेन जेलियाज़कोव पदभार ग्रहण करने के छह महीने से भी कम समय में आज संसद में तीसरी बार अविश्वास प्रस्ताव गिराने में सफल रहे। पिछले सप्ताह विपक्षी दलों ने  सरकार पर राजकोषीय नीति में विफल रहने का आरोप लगाते हुए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश किया था।  अविश्‍वास प्रस्‍ताव को 240 सीटों वाली नेशनल असेंबली में केवल 54 सदस्यों का समर्थन प्राप्त हुआ। इस वर्ष अप्रैल में लाए गए पिछले दो अविश्‍वास प्रस्‍ताव भी विफल रहे थे।
 
अक्टूबर 2024 में हुए संसदीय चुनावों के बाद 16 जनवरी को जेलियाज़कोव की सरकार ने पदभार ग्रहण किया था। यह केवल साढ़े तीन वर्षों में सातवाँ चुनाव था।