छत्तीसगढ़ के राजस्व और खेल मंत्री टंकराम वर्मा कल बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के लवन में वन विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत मंत्री श्री वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने करीब पांच सौ पौधे लगाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को हरियर प्रदेश बनाने के लिए खेत-खलिहान और जहां भी खाली जमीन मिले वहां पेड़ जरूर लगाएं।
Site Admin | अगस्त 3, 2024 7:46 अपराह्न
बलौदा बाजार-भाटापारा में वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए टंकराम वर्मा
