छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को लेकर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरूण साव के अलावा राज्य सरकार के पांच मंत्री भी मौजूद थे।
इस बीच, तोड़फोड़ और आगजनी की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है और इस मामले में कुछ एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बीती रात जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में की गई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना का जायजा लिया। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार गिरौदपुरी में हुई तोड़फोड़ की घटना की न्यायिक जांच की घोषणा पहले ही कर चुकी है।
Site Admin | जून 11, 2024 9:01 अपराह्न
बलौदाबाजार में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री-आवास पर उच्च स्तरीय बैठक
