कल बलौदाबाजार में हुई घटना के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों को आकाशीय बिजली और वज्रपात से बचाव के लिए जरूरी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने नगरीय निकायों, स्थानीय निकायों और पंचायतों को इस संबंध में स्थानीय बोली में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बादलों की गरज के दौरान पेड़ों और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें, जलाशयों से दूर रहे और धातु की वस्तुओं को भी न छूएं। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करें। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा है कि यदि कोई व्यक्ति बारिश और गरज-चमक के दौरान घर से बाहर है और कोई सुरक्षित स्थान आसपास नहीं है तो दोनों ऐड़ियों को आपस में मिलाकर उखडू बैठ जाए और अपने कानों को ढंक लें।
Site Admin | सितम्बर 9, 2024 8:18 अपराह्न
बलौदाबाजार में हुई घटना के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों को आकाशीय बिजली और वज्रपात से बचाव के लिए जरूरी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए