छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अवैधानिक, गैर कानूनी अथवा लोक शांति भंग करने वालों की जानकारी कंट्रोल रूम में देने की अपील की है। इसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत, नगर पंचायत या नगर पालिका क्षेत्र में कोई भी समूह या संगठन शांति भंग करने की दृष्टि से रणनीति बना रहा हो या बैठक कर रहा हो तो उसकी जानकारी जिला कंट्रोल रूम नंबर – नौ चार सात नौ एक – नौ शून्य छह दो नौ (94791-90629) में दें। जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
गौरतलब है कि बलौदाबाजार में पिछले दिनों कलेक्टोरेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के कारण जिले में बीस जून तक धारा-एक सौ चवालीस लागू की गई है।