छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला अस्पताल को स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र मिला है। अस्पताल में दी जा रही पन्द्रह विभागों की सेवाओं का दिल्ली से आई राष्ट्रीय जांच टीम ने तीन दिनों तक निरीक्षण किया। इसके बाद जिला अस्पताल को प्रमाण पत्र जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल को मिली इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
गौरतलब है कि जिला अस्पताल को इससे पहले भी यह प्रमाण पत्र मिल चुका है।