छत्तीसगढ़ सरकार ने बलौदाबाजार में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद जिले के कलेक्टर कुमार लाल चौहान और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को हटा दिया है। कुमार लाल चौहान के स्थान पर दो हजार ग्यारह बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपक सोनी को बलौदाबाजार का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
वहीं, सदानंद कुमार के स्थान पर दो हजार बारह बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और सरगुजा के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार का नया एसपी बनाया गया है।