मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2024 8:16 अपराह्न

printer

बलौदाबाजार आगजनीः पुलिस द्वारा नगर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास जारी

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पिछले दिनों कलेक्टोरेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद पुलिस द्वारा नगर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी चौबीसों घंटे क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। साथ ही बलौदाबाजार के प्रवेश मार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच भी की जा रही है।
पुलिस ने किसी भी प्रकार की सूचना और आवश्यक सुझाव देने के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है। यह नंबर है – नौ चार सात नौ एक – नौ शून्य छह दो नौ (94791-90629)।
साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के जरिये फैलने वाली कोई भी भड़काऊ पोस्ट या किसी के भी बहकावे में ना आएं और कानून का पालन करते हुए शांति बनाए रखें।