छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पिछले दिनों कलेक्टोरेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद पुलिस द्वारा नगर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी चौबीसों घंटे क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। साथ ही बलौदाबाजार के प्रवेश मार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच भी की जा रही है।
पुलिस ने किसी भी प्रकार की सूचना और आवश्यक सुझाव देने के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है। यह नंबर है – नौ चार सात नौ एक – नौ शून्य छह दो नौ (94791-90629)।
साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के जरिये फैलने वाली कोई भी भड़काऊ पोस्ट या किसी के भी बहकावे में ना आएं और कानून का पालन करते हुए शांति बनाए रखें।
Site Admin | जून 16, 2024 8:16 अपराह्न
बलौदाबाजार आगजनीः पुलिस द्वारा नगर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास जारी
