बलूच यकजेहती समिति ने पाकिस्तानी सरकार पर बलूच परिवारों को परेशान करने और उन पर नज़र रखने का आरोप लगाया है।
इस अधिकार समूह ने कहा कि समिति नेताओं की रिहाई और जबरन गायब किए जाने की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बावजूद, पाकिस्तानी अधिकारियों ने बलूच लोगों को अलग-थलग करने, डराने और चुप कराने के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।
चल रहे विरोध प्रदर्शनों में समिति के नेताओं की रिहाई और बलूचिस्तान में जबरन गायब किए जाने की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।
विरोध प्रदर्शनों के बावजूद, बलूचिस्तान के केच ज़िले से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने एक 15 वर्षीय बलूच किशोर को जबरन गायब कर दिया।
समिति ने पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, लोकतांत्रिक ताकतों और आम लोगों से बलूच लोगों का समर्थन करने का आग्रह किया है।