मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 31, 2025 7:35 पूर्वाह्न

printer

बलूच यकजेहती समिति ने पाकिस्तानी सरकार पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया

बलूच यकजेहती समिति ने पाकिस्तानी सरकार पर बलूच परिवारों को परेशान करने और उन पर नज़र रखने का आरोप लगाया है।

 

इस अधिकार समूह ने कहा कि समिति नेताओं की रिहाई और जबरन गायब किए जाने की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बावजूद, पाकिस्तानी अधिकारियों ने बलूच लोगों को अलग-थलग करने, डराने और चुप कराने के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।

 

चल रहे विरोध प्रदर्शनों में समिति के नेताओं की रिहाई और बलूचिस्तान में जबरन गायब किए जाने की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।

 

विरोध प्रदर्शनों के बावजूद, बलूचिस्तान के केच ज़िले से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने एक 15 वर्षीय बलूच किशोर को जबरन गायब कर दिया।

 

समिति ने पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, लोकतांत्रिक ताकतों और आम लोगों से बलूच लोगों का समर्थन करने का आग्रह किया है।