दिसम्बर 4, 2025 7:23 पूर्वाह्न

printer

बलूच मानवाधिकार नेता मीर यार बलूच ने पाकिस्तान में दूतावास बंद करने के फिनलैंड के फैसले की सराहना की

बलूच मानवाधिकार नेता मीर यार बलूच ने पाकिस्तान में दूतावास बंद करने के फिनलैंड के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह कदम पाकिस्तानी प्रशासन की नाकामी और बिगड़ते सुरक्षा माहौल को लेकर उपजी चिंता को दर्शाता है। 28 नवंबर को फिनलैंड के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि इस्लामाबाद, काबुल और यांगून में फिनलैंड के दूतावास अगले वर्ष से बंद कर दिये जाएंगे।