बलूच नेता मेहरान मर्री ने व्यापक स्तर पर लोगों को जबरन गायब करने, न्यायेतर हत्याएं और मनमाने तरीके से लोगों को हिरासत में लिये जाने का आरोप लगाते हुए बलूचिस्तान में पाकिस्तान के मानवाधिकारों के रिकॉर्ड पर जोरदार हमला किया है। एक समाचार एजेंसी से बातचीत में मेहरान मर्री ने कहा कि इस प्रांत की स्थिति डरावनी स्तर तक पहुंच चुकी है। यह व्यवस्थित दमन का परिचायक है। बलूच नेता मर्री के अनुसार पाकिस्तानी सैन्य व्यवस्था ने न सिर्फ बलूचिस्तान में हमलों में वृद्धि की है बल्कि पाकिस्तान की सीमाओं के बाहर बलूच शरणार्थियों को निशाना बनाते हुए अपने सीमा पार हमलों का विस्तार भी किया है।
Site Admin | नवम्बर 20, 2025 6:38 अपराह्न
बलूच नेता मेहरान मर्री ने पाकिस्तान के मानवाधिकार रिकॉर्ड पर गंभीर आरोप लगाए