पाकिस्तान के बलूचिस्तान के विभिन्न हिस्सों से आठ नागरिक गायब हो गए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पंजगुर, मस्तुंग और खरान में कई युवाओं को हिरासत में लिया है और अज्ञात स्थानों पर ले गए हैं। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आज तड़के लगभग पौने दो बजे खरान के किल्ली हसनाबाद इलाके के मसकन कलात में उनके घर पर छापा मारकर चार युवकों को हिरासत में लिया।
मानवाधिकार संगठन- बलूच यकजेहती समिति ने बलूचिस्तान में पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा जबरन गायब किए जाने, हत्या और विभिन्न यातनाओं में वृद्धि का उल्लेख किया है। ‘बलूचिस्तान में मानवाधिकार की स्थिति’ शीर्षक वाली अपनी रिपोर्ट में समिति ने जुलाई और अगस्त के बीच पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा किए गए व्यापक दुर्व्यवहारों का उल्लेख किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार क्वेटा, केच और अवारन सहित बलूचिस्तान के कई जिलों में जबरन गायब किए जाने के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए, जिनमें पाकिस्तान की फ्रंटियर कोर कथित तौर पर शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यायिक हत्याएँ बेरोकटोक जारी हैं और जुलाई और अगस्त के दौरान 29 लोग मारे गए।