मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2025 7:48 पूर्वाह्न

printer

बलूचिस्तान में 11 बलूच नागरिक जबरन गायब, पाक सुरक्षा बलों पर आरोप

बलूचिस्तान में, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कई छापों के दौरान 11 बलूच नागरिकों को जबरन गायब कर दिया। पूरे प्रांत में जबरन गायब होने की बढ़ती घटनाओं के बीच उत्पीड़न का यह सिलसिला जारी है। बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग- पान्‍क ने बताया कि पिछले दो दिनों में सूबे के डेरा बुगती और पीरकोह इलाके से 11 लोगों को गायब कर दिया गया।

 

    बलूच रिपब्लिकन पार्टी के मीडिया सेल ने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी- आई.एस.आई, और आतंकवाद निरोधी विभाग- सी.टी.डी. के कर्मचारी अवैध रूप से लोगों को हिरासत में ले रहे हैं।