प्रमुख मानवाधिकार समूहों ने कहा है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कम से कम तीन बलूच छात्रों को जबरन गायब कर दिया है। तीन बलूच छात्र वहाब बलूच, नज़ीर बलूच और असद बलूच को हाल में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया था और वे अब भी लापता हैं। दावा किया गया है कि इन छात्रों को 16 और 17 अक्टूबर के बीच क्वेटा और पसनी सहित कई इलाकों से जबरन अगवा किया गया था।
यह ताज़ा घटना पूरे प्रांत में जबरन गुमशुदगी, न्यायेतर हत्याओं और यातनाओं में वृद्धि के साथ उत्पीड़न कं निरंतर चक्र की पृष्ठभूमि में हुई है। मानवाधिकार संगठन बलूच युवाओं को प्रताड़ित करने की पाकिस्तानी सरकार की नीति की लगातार आलोचना कर रहे हैं और छात्रों की तत्काल, सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे हैं। बलूचिस्तान मानवाधिकार परिषद ने खुजदार के ज़ेहरी क्षेत्र में चल रहे सैन्य अभियान की निंदा की है।