नवम्बर 12, 2025 5:50 अपराह्न

printer

बलूचिस्तान में जबरन गुमशुदगी और हत्या की घटनाओं में काफी वृद्धि

बलूच एडवोकेसी एंड स्टडीज़ सेंटर ने कहा है कि बलूचिस्तान में जबरन गुमशुदगी और हत्या की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। संस्‍था ने एक रिपोर्ट में बताया है कि इस वर्ष जनवरी और जून के बीच आठ सौ 24 गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई । यह पिछले वर्षकी घटनाओं से ज़्यादा है और पांच सौ 30 लोग अब भी लापता हैं। पीड़ितों में ज्‍यादातर छात्रों के साथ-साथ मज़दूर और ड्राइवर भी शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा है कि बढ़ती हत्‍याओं का कारण खान और खनिज अधिनियम 2025 और आतंकवाद-रोधी (बलूचिस्तान संशोधन) अधिनियम 2025 है। इन दोनों कानूनों से किसी मुद्दे पर असहमति नहीं व्‍यक्‍त की जा सकती। संस्‍था ने अमरीकी कंपनियों के साथ पाकिस्तान के खनिज सौदों की निंदा की और इस मामले में अंतरराष्ट्रीय जाँच का आग्रह किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि फायदे के लिए बलूच लोगों की जान ली जा रही है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला