बलूचिस्तान के शीर्ष मानवाधिकार संगठन ने बताया है कि जुलाई के दौरान बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सैकड़ों बलूच नागरिकों को जबरन गायब कर दिया और कई लोगों की हत्या कर दी। मानवाधिकार संगठन की जुलाई 2025 की रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरे बलूचिस्तान से लोगों को जबरन गायब करने के 112 मामले दर्ज किये गए। इनमें से 89 व्यक्ति लापता हैं, 15 को रिहा कर दिया गया जबकि आठ लोगों की हिरासत में हत्या कर दी गई। इसी अवधि के दौरान, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 49 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें 44 पुरुष और पांच महिलाएं थीं। मानवधिकार संगठन ने यह भी बताया कि पाकिस्तान के सुरक्षा कर्मियों पर 49 मामले दर्ज किये गए जबकि आतंकवाद विरोधी विभाग के कर्मियों पर 32 मामले दर्ज हुए। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों पर अपहरण के 25 आरोप हैं।
इस बीच, बलूच परिवारों ने बलूच यकजेहती समिति के नेताओं को जबरन गायब करने और अवैध हिरासत में रखने केखिलाफ इस्लामाबाद में लगातार 40वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा।