मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 7:12 पूर्वाह्न

printer

बलूचिस्तान के मानवाधिकार संगठन ने बताया की जुलाई में 112 मामले दर्ज

बलूचिस्तान के शीर्ष मानवाधिकार संगठन ने बताया है कि जुलाई के दौरान बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सैकड़ों बलूच नागरिकों को जबरन गायब कर दिया और कई लोगों की हत्या कर दी। मानवाधिकार संगठन की जुलाई 2025 की रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरे बलूचिस्तान से लोगों को जबरन गायब करने के 112 मामले दर्ज किये गए। इनमें से 89 व्यक्ति लापता हैं, 15 को रिहा कर दिया गया जबकि आठ लोगों की हिरासत में हत्या कर दी गई। इसी अवधि के दौरान, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 49 लोगों की हत्‍या कर दी, जिनमें 44 पुरुष और पांच महिलाएं थीं। मानवधिकार संगठन ने यह भी बताया कि पाकिस्तान के सुरक्षा कर्मियों पर 49 मामले दर्ज किये गए जबकि आतंकवाद विरोधी विभाग के कर्मियों पर 32 मामले दर्ज हुए। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों पर अपहरण के 25 आरोप हैं।

 

 

इस बीच, बलूच परिवारों ने बलूच यकजेहती समिति के नेताओं को जबरन गायब करने और अवैध हिरासत में रखने केखिलाफ इस्लामाबाद में लगातार 40वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा।