एक प्रमुख बलूच मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि कल पाकिस्तानी सेना द्वारा बलूचिस्तान के ज़ेहरी क्षेत्र में आवासीय भवनों को निशाना बनाकर की गई हवाई बमबारी में दो महिलाओं सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पाँच अन्य घायल हो गए। बलूच यकजेहती समिति-बीवाईसी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कल खुजदार जिले के ज़ेहरी के तेरासानी (काज़िब) इलाके में हवाई और ड्रोन हमला किया था।
नागरिक आबादी क्षेत्र में जेट लड़ाकू विमानों और ड्रोन का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन है। बीवाईसी ने कहा कि पिछले दो महीनों में ही ज़ेहरी में सेना द्वारा हवाई बमबारी और ड्रोन हमलों की कम से कम तीन अलग-अलग घटनाएं देखी गई हैं। स्थानीय निवासियों का हवाला देते हुए, मानवाधिकार संगठन ने कहा कि इन इलाकों में लगातार ड्रोन मंडरा रहे हैं, जिससे डर का माहौल बना हुआ है। कई परिवार लगातार ऐसे हमले के माहौल में रहने को मजबूर हैं।