छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार राजपुर-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में भेड़ाघाट मोड़ के पास हुई। इसमें ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ट्रक का चालक भी शामिल है। वहीं, ट्रक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इधर, रायपुर के पास अमलेश्वर में आज एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।