छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शुक्रवार को बीती रात हुई एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, एक नाबालिग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के बरियो पुलिस चौकी क्षेत्र के सिधमा-ककना मार्ग पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे माइलस्टोन से जा टकराई।
इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक नीचे जा गिरे, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।