मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 27, 2024 8:30 अपराह्न

printer

बलरामपुर जिले में दूषित भोजन खाने से सैकड़ों ग्रामीण फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दूषित भोजन खाने से सैकड़ों ग्रामीण फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है। जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बसंत सिंह ने बताया कि होली मिलन कार्यक्रम में सनावल, डिंडो, रामचंद्रपुर, बगरा सहित आसपास के कई गांवों के लोग पहुंचे थे। इस दौरान भोजन के बाद कुछ लोगां की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें इलाज के लिए सनावल उप स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां 14 गांवों के 125 ग्रामीणों का इलाज चल रहा है। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है