छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर वनक्षेत्र के ठरकी-मुनवा गांव में शुक्रवार की बीती रात जंगली हाथी ने एक कच्चे घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा राशन नष्ट कर दिया। वहीं, घर के अंदर खूंटे से बंधे सात मवेशियों को मार डाला। घर ने सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर आज वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी है।
Site Admin | सितम्बर 7, 2024 8:42 अपराह्न
बलरामपुर जिले के राजपुर वनक्षेत्र में जंगली हाथी ने एक कच्चे घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा राशन नष्ट किया