बलरामपुर जिले के जल संसाधन विभाग में आठ करोड़ सतासी लाख रूपए से अधिक के गबन के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी योगेश्वर स्वरुप भटनागर को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि तत्कालीन एसडीओ, संजय कुमार ग्रायकर, वरिष्ठ लेखा लिपिक मिथिलेश कुमार पांडेय, डाटा एंट्री ऑपरेटर संजीव कुमार सिंह और संभागीय अधिकारी नीरज अभिषेक एक्का ने वर्ष दो हजार बाईस में सरकारी राशि को फर्जी दस्तावेजों के जरिए निजी खातों में ट्रांसफर कर दिए थे, जिसमें आरोपी योगेश्वर स्वरुप भटनागर ने भी अपने खाते में एक करोड़ छप्पन लाख करोड़ रुपये प्राप्त किए थे।
जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने गबन में शामिल होने की बात स्वीकार की। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।