अगस्त 6, 2024 9:10 अपराह्न

printer

बलरामपुर के शासकीय महाविद्यालय और नवीन कन्या महाविद्यालय के सभी संकायों के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के शासकीय महाविद्यालय और नवीन कन्या महाविद्यालय के सभी संकायों के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एन.के. देवांगन ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के प्रावधान और उद्देश्य की जानकारी दी।

 

उधर, नारायणपुर के शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम में कुम्हारपारा की पार्षद प्रमिला प्रधान और सहायक अध्यापक  राजेंद्र कुमार यादव शामिल हुए। कार्यक्रम में नवागंतुक छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।