दक्षिण कोरिया में विश्व एशिया-ओशियानिया ओलंपिक और पैरालम्पिक क्वालिफिकेशन मुकाबले में नौकायन में बलराज पंवार ने तीसरा स्थान प्राप्त कर पेरिस ओलंपिक के लिए भारत का पहला कोटा हासिल कर लिया है।बलराज पंवार भारतीय सेना के कर्मी हैं। उन्होंने 2 हजार मीटर की रेस 7 मिनट और 1.27 सेकेंड में पूरी की।
Site Admin | अप्रैल 21, 2024 2:09 अपराह्न
बलराज पंवार ने पेरिस ओलंपिक के लिए भारत का पहला कोटा हासिल किया
