अगस्त 27, 2024 12:34 अपराह्न

printer

बर-दुबई स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन धूमधाम से किया गया  

संयुक्‍त अरब अमीरात के दु‍बई में बर-दुबई स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में कल सांस्कृतिक सद्भाव का अनूठा अवसर देखने को मिला जब वहां हजारों श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍मोत्‍वस मनाने के लिए एकत्र हुए। संयुक्‍त अरब अमीरात में पहले मंदिर की स्‍थापना के बाद यह अवसर देखने को मिला है। श्रीकृष्ण मंदिर को श्रीनाथजी हवेली के रूप में भी जाना जाता है। दुबई के इतिहास में इसकी गहरी जड़ें हैं। बर-दुबई में बड़ी संख्‍या में भारतीय रहते हैं और वहां त्योहारों के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं।