मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 16, 2025 8:46 पूर्वाह्न

printer

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में वेव्स-2025 के लिए आयोजित किया गया एक आउटरीच कार्यक्रम

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में कल वर्ल्‍ड ऑडियो विजुअल एण्‍ड इंटरटेनमेंट समिट (वेव्स)-2025 के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने यूरोपीय फिल्म बाजार में भाग लेने वाले दुनिया भर के प्रमुख फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत की। इस सत्र में भारत की प्राचीन विरासत और आधुनिक प्रौद्योगिकी की प्रगति के अनूठे मिश्रण के बारे में चर्चा की गई।

 

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म जगत के जाने-माने लोगों को वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर बर्लिनले में प्रसिद्ध निर्देशक और अभिनेता शेखर कपूर ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की अपार संभावनाओं पर एक प्रेरक वक्‍तव्‍य दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन भारत के हर कोने से रचनाकारों को वैश्विक मंच प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। उन्होंने वेव्स को अंतरराष्‍ट्रीय उद्योग जगत के लिए भारत के तेजी से बढ़ते एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी क्षेत्र के साथ सहयोग करने का एक उत्कृष्ट अवसर बताया।