लक्ष्य सेन बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। राष्ट्रमण्डल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने डेनमार्क के ऐंडर्स एंटोन्सन को 24-22,11-21, 21-14 से हराया। आज क्वार्टर फाइनल में सेन का मुकाबला मलेशिया के ली जी जिया से होगा।
पीवी सिंधु कल दक्षिण कोरिया के आन से यंग से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
पुरूष डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रन्कीरेड्डी को इंडोनेशिया के बी. मौलाना और एमसस फिक्री से हार का सामना करना पडा।
महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो भी चीन की झेंग यू और झांग शुजियाग की जोडी से हार गईं।