मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 3:40 अपराह्न

printer

बर्फीली पछुआ हवा के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भीषण ठंड का प्रकोप जारी

बर्फीली पछुआ हवा के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने आज पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, गया, पटना, दरभंगा, किशनंगज समेत अधिकतर जिलों में अगले तीन घंटो के दौरान बहुत घना कोहरा छाये रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान नौ दशमलव चार डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ छपरा राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान तेरह दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।