मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 30, 2024 5:48 अपराह्न

printer

बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही बंद, रेस्क्यू अभियान से 6 हजार पर्यटक सुरक्षित

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम आमतौर पर साफ बना हुआ है। बीते दिनों प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात जबकि अन्य क्षेत्रों में वर्षा व ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लाहौल स्पीति जिले में बीती रात तक भारी बर्फबारी होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बर्फबारी से मनाली लेह राजमार्ग दारचा से आगे बारालाचा व सरचू के बीच अवरूद्ध होने से वाहनों की आवाजाही बंद है। वहीं बर्फबारी से अटल टनल व धुंधी पर फंसे लगभग 6 हजार पर्यटकों को रात भर चले रेस्क्यू अभियान के तहत सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस बर्फबारी से घाटी में भू-स्खलन का खतरा बढ़ गया है और सिस्सू के पास भू-स्खलन के कारण मार्ग अवरूद्ध है और यातायात को वाया तेलिंग होकर चलाया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात जबकि अन्य क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई है।