मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2023 7:51 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS

printer

बरसाना में देश-विदेश के पर्यटकों के लिए जनसुविधा केन्द्र और मल्टी लेबल पार्किंग बनाई जाएगी

भगवान श्री कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा स्थित बरसाना में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा देश-विदेश के पर्यटकों के लिए जनसुविधा केन्द्र और मल्टी लेबल पार्किंग बनाई जाएगी। लखनऊ में समीक्षा के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस पर्यटक सुविधा केन्द्र के बन जाने से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। इस परियोजना पर लगभग 50 करोड़ रूपये की लागत आएगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि बेसमेंट सहित अन्य तलों पर 12 हजार वर्ग मीटर से आधिक निर्माण प्रस्तावित है। इससे पार्किग की समस्या से निजात मिलने के साथ ही लोगों को ठहरने में भी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए कनेक्टिविटी के साथ ही अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर जोर दे रही है।