सितम्बर 20, 2024 8:18 अपराह्न | Business Capsule

printer

बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 1.6 प्रतिशत की मजबूती से 84 हजार 544 के स्‍तर पर हुआ बंद

बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स आज एक दशमलव छह प्रतिशत की मजबूती से 1,359 अंक उछल कर नए सर्वोच्‍च स्‍तर 84 हजार 544 के स्‍तर पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी एक दशमलव चार प्रतिशत की बढ़त से नए रिकॉर्ड स्‍तर 375 अंक बढ़कर 25 हजार 790 के स्‍तर पर बंद हुआ।

 

    विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे की मजबूती से 83 रुपये 57 पैसे प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ।

 

    सर्राफा बाजार में सोना आज बढत से 0.6 प्रतिशत बढकर 74,220 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था।

 

    वहीं, चांदी 0.2 प्रतिशत बढकर 90,160 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज की गई।

 

    अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड के वायदा भाव 74 डॉलर 49 सेंट प्रति बैरल के आसपास दर्ज हुए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला