बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अमरीकी फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती की संभावना के कारण शेयर बाजार में यह बढ़त दिखाई दी।
संवेदी सूचकांक दो सौ 93 अंक बढ़कर 83 हजार एक सौ 84 अंक के नए स्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90 अंक उछलकर 25 हजार चार सौ 46 अंक के नए स्तर पर आ गया।
अंतिम समाचार मिलने तक शेयर बाजार 71 अंक बढ़कर 82 हजार नौ सौ 62 पर और निफ्टी 27 अंक बढ़कर 25 हजार तीन सौ 84 पर था।