चंपावत जिले के बनबसा में 28 से 30 नवंबर तक तक धार्मिक शिक्षक की भर्ती आयोजित की जाएगी। साथ ही 01 दिसंबर से 06 दिसंबर तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी समेत अन्य ट्रेड में भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। सेना भर्ती निर्देशक कर्नल राहुल मेलगे ने बताया कि यह भर्ती लखनऊ क्षेत्र के अंदर आने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए है।
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन सीईई परीक्षा की मेरिट सूची में जगह हासिल की है, वही अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे।