मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 13, 2024 9:11 अपराह्न

printer

बधिर श्रेणी के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए टी टवेंट राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप पटना में शुरु

इंडियन डेफ क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आज से पुरुषों के टी-ट्वेंटी राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरूआत हुयी। इसमें बिहार के अलावा अठारह राज्यों के खिलाड़ी  भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने पटना के ऊर्जा स्टेडियम में किया।

 

बधिर श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए आज से शुरू हुयी प्रतियोगिता का समापन उन्नीस अक्टूबर को होगा। उद्घाटन के बाद खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि बिहार सरकार दिव्यांगजनों के खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

वहीं, डेफ क्रिकेट संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा कि आने वाले समय में बिहार में इस श्रेणी की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में किया जाएगा। ऊर्जा स्टेडियम के अलावा प्रतियोगिता के अन्य मैच जगजीवन स्टेडियम, अल्फा अकादमी, दानापुर और डीएलसी क्रिकेट ग्राउंड, सदीसोपुर में खेले जायेंगे।