मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 10, 2024 8:54 पूर्वाह्न

printer

बधिर द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला में भारत ने श्रीलंका को 5-0 से पराजित किया

 
भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने द्विपक्षीय एकदिवसीय बधिर क्रिकेट श्रृंखला में श्रीलंका के खिलाफ 5-0 से क्लीन स्वीप किया। यह श्रृंखला 2 से 8 दिसंबर तक दिल्ली में खेली गई। श्रृंखला का अंतिम मैच भारत ने 13 रन से जीता।
 
भारत ने श्रीलंका के सामने अंतिम मैच मे 289 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में विपक्षी टीम 276 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में साई आकाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
 
कप्तान वीरेंद्र सिंह ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया। संतोष कुमार महोपात्रा श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। संतोष कुमार ने एक शतक और दो अर्धशतक समेत 65 की औसत से 325 रन बनाए।  
 
श्रृंखला में सर्वाधिक 12 विकेट हासिल करने वाले श्रीलंका के एलनरोज़ कालेप को मैन ऑफ द सीरीज़ से सम्मानित किया गया।
 
भारतीय बधिर क्रिकेट संघ ने इस श्रृंखला की मेजबानी की।